Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शिवगंज एसडीएम पर युवक से मारपीट का आरोप, एसपी तक पहुंचा मामला - Sabguru News
Home Breaking शिवगंज एसडीएम पर युवक से मारपीट का आरोप, एसपी तक पहुंचा मामला

शिवगंज एसडीएम पर युवक से मारपीट का आरोप, एसपी तक पहुंचा मामला

0
शिवगंज एसडीएम पर युवक से मारपीट का आरोप, एसपी तक पहुंचा मामला
lodha meets sp with victim
lodha meets sp with victim
lodha meets sp with victim

सबगुरु न्यूज-सिरोही। शिवगंज के उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी पर एक युवक ने पुत्रमोह में पडकर पुलिस थाने में उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवक ने उसके जातिसूचक शब्दों के अपमानित करने का आरोप भी लगाया है।

इस प्रकरण में शिवगंज थानाधिकारी की भूमिका को लेकर पूर्व विधायक संयम लोढा पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान से मिलने भी पहुंचे। उन्होंने युवक के परिजनों के साथ इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने का परिवाद पुलिस अधीक्षक को सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। परिवाद में शिवगंज निवासी अरूण कुमार पुत्र नारायणलाल बावरी ने बताया कि गत 28 मई को वह शिवगंज नगर के जागनाथ महादेव मंदिर के वहां खड़ा था। जहां पर उपखण्ड अधिकारी का बेटा अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर बातचीत करते हुए खडी मोटरसाईकिल से टकराकर गिर गया था।

इस मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस थाने बुलवाया और वहां पहुंचने पर बालों से पकड़ कर जातिगत गाली गलौज करते हुए लात घूंसां से मारपीट की। इससे उसकी नाक से खून निकलने लगा तो पुलिस के जवानों ने मुझे छुडवाया। वह जमीन पर बेसुध होकर गिर गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस थाने में हुई इस मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगाते हुए घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग की है। युवक ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भी पुलिस ने डॉक्टरो को यह कहकर पर्ची तक नही बनने दी कि यह मामला उपखण्ड अधिकारी का है।
-जनसुनवाई में आया था मामला
कांग्रेस की जनसुनवाई में युवक अपने परिजनो के साथ पहुंचा तो पूर्व विधायक लोढा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। लोढा पीडित युवक, उसके पिता नारायणलाल, भाई व अन्य परिजनो सहित प्रधान जीवाराम आर्य, शिवगंज पालिका में प्रतिपक्ष नेता अब्बास अली, जिला कांग्रेस सचिव बाबुखान इत्यादि के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटना का मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच का आग्रह किया।