Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्कारलेट जोहांसन ने तलाक को दिया अंतिम रूप, हिरासत में लड़ाई तय – Sabguru News
Home Entertainment स्कारलेट जोहांसन ने तलाक को दिया अंतिम रूप, हिरासत में लड़ाई तय

स्कारलेट जोहांसन ने तलाक को दिया अंतिम रूप, हिरासत में लड़ाई तय

0
स्कारलेट जोहांसन ने तलाक को दिया अंतिम रूप, हिरासत में लड़ाई तय
Scarlett Johansson and Romain Dauriac finalize divorce
Scarlett Johansson and Romain Dauriac finalize divorce
Scarlett Johansson and Romain Dauriac finalize divorce

लॉस एंजिलस। अभिनेत्री स्कारलेट जोहांसन ने अपने पति रोमैन डौराइक से तलाक की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। साथ ही अपनी 3 साल की बेटी के सरंक्षण को लेकर कानूनी लड़ाई सुलझा ली है। पेजसिक्स डॉट कॉम डॉट की खबर के मुताबिक इस पूर्व दंपती ने मंगलवार को मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में एक सीलबंद निपटान अर्जी दाखिल की।

‘एवेंजर्स’ स्टार ने मार्च में डौराइक के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी तीन साल की बेटी रोज डोरोथी डौराइक के सरंक्षण की मांग की है, हालांकि डौराइक ने जोहांसन के इस कदम का विरोध किया है।

डौराइक के वकील हेरोल्ड मेयर्सन ने कहा कि जोहांसन बहुत यात्रा करती हैं, इसलिए डौराइक अपनी बेटी के साथ फ्रांस जाना चाहते हैं।

जोहांसन ने अदालती कागजात में लिखा था कि उनकी शादी असाध्य ढंग से टूट गई है जिसे रास्ते पर नहीं लाया जा सकता।

जोहांसन और डौराइक की शादी 2014 में हुई थी। दोनों के अलग होने के बाद, उनके पास बच्ची के साथ हर दूसरा सप्ताह बिताने को लेकर एक अनौपचारिक सह-परवरिश समझौता हुआ था।

जोहांसन ने अपने काम के दौरान यात्रा को लेकर समझौते के वक्त में कमी करने की बात कही थी, जिसके बाद समझौता भंग हो गया था।

https://www.sabguru.com/harrison-ford-opens-up-about-affair-with-carrie-fisher/

https://www.sabguru.com/cheryl-regrets-past-beauty-fails-from-her-girls-aloud-days/

https://www.sabguru.com/actor-frank-vincent-dies-in-open-heart-surgery-aged-78/