Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मातृत्व की थकान भी होती है खूबसूरत : जोहानसन – Sabguru News
Home Opinion मातृत्व की थकान भी होती है खूबसूरत : जोहानसन

मातृत्व की थकान भी होती है खूबसूरत : जोहानसन

0
scarlett johansson
scarlett johansson says becoming a mom makes you euphoric

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन का कहना है कि मातृत्व में होने वाली थकान भी खूबसूरत होती है और आपको सुकून देती है।

स्कारलेट सितंबर में एक बेटी रोज डोरोथी की मां बनी हैं। स्कारलेट ने एक पत्रिका को बताया कि वह बच्चे की देखभाल करना और मां की जिम्मेदारियां उठाना सीख रही हैं। उन्होंने कहा कि यह थका देने वाला काम है लेकिन खूबसूरत है और सुकून देता है।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि रातों की नींद उड़ जाना कैसा होता है। मुझे इस काम का अनुभव नहीं है। अभी तो मैं सीख रही हूं और किसी तरह चीजों को संभालने की कोशिश कर रही हूं।

रोज की महक मुझे खुशी देती है। उसकी महक बहुत प्यारी है। मैं उसका वर्णन नहीं कर सकती लेकिन वह मुझे खुशी देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here