मुंबई। पणजी में ब्रिटिश युवती स्कारलेट केलिंग के साथ बलात्कार व हत्या के मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सुबूत के अभाव में बरी कर दिया है। फैसले पर स्कारलेट की मां ने कहा कि वह इसे उपरी अदालत में चुनौती देगी।
गौरतलब है कि स्कारलेट के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था। उधर, स्कारलेट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा नशा करने की बात भी सामने आई थी। गोवा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच का निर्देश दिया था।
सीबीआई ने एक चश्मदीद गवाह मायकल मनिअन को इंगलैंड से भारत लाने का प्रयास किया था, पर स्वयं की सुरक्षा को लेकर उसने न्यायालय के सामने हाजिर होने से मना कर दिया।
अंततोगत्वा पुलिस ने जो सुबूत अदालत में पेश किया, उससे दोनों आरोपियों के दोष सिद्ध नहीं हो सके और अदालत ने दोनों को बरी कर दिया।