Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्विट्जरलैंड : इलेक्ट्रिक आरी से हमले में 5 घायल – Sabguru News
Home Headlines स्विट्जरलैंड : इलेक्ट्रिक आरी से हमले में 5 घायल

स्विट्जरलैंड : इलेक्ट्रिक आरी से हमले में 5 घायल

0
स्विट्जरलैंड : इलेक्ट्रिक आरी से हमले में 5 घायल
Schaffhausen chainsaw attack: At least five injured in assault by male suspect in the northern swiss town
Schaffhausen chainsaw attack: At least five injured in assault by male suspect in the northern swiss town
Schaffhausen chainsaw attack: At least five injured in assault by male suspect in the northern swiss town

जेनेवा। उत्तरी स्विट्जरलैंड में स्थित स्काफहॉसेन कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रिक आरी से किए गए हमले में कम से कम पांच व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के बारे में फोन से सूचना मिली कि वह इलेक्ट्रिक आरी लेकर इस प्राचीन कस्बे में स्थित एक स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक मौजूद इमारत में घुसा और कई लोगों पर हमला कर दिया।

समाचार एजेंसी एफे ने स्काफहॉसेन की पुलिस प्रवक्ता सिंडी बीयर के हवाले से कहा है कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनमें से दो की हालत गंभीर है।

घटनास्थल से फरार हमलावर की तलाश में जुटे अधिकारियों ने इस प्राचीन कस्बे की घेरेबंदी कर ली है। पुलिस ने हमलावर की पहचान सार्वजनिक करते हुए एक वक्तव्य जारी किया है, जिसमें हमलावर को छह फुट तीन इंच लंबा, गंजा और अस्त-व्यस्त सा दिखने वाला बताया गया है।