सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। यदि आप खुद बीमार हैं या किसी के साथ चिकित्सालय जा रहे हैं तो सतर्क हो जाईये। चिकित्सालय जाते समय नकदी से भरा बैग लेकर नहीं जाए। क्योंकि सीएचसी में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है।
राजसमंद जिले की भीम सीएचसी में ऐसी वारदातों ने लोगों को परेशान कर रखा है। मंगलवार को पालड़ी अजमेर निवासी पूर्व सैनिक दीप सिंह पुत्र तेज सिंह चिकित्सक को दिखाने के बाद जैसे ही अन्तरंग रोगी विभाग में गए तो वहां उनके ड्रिप लगाने के लिए सुलाया एवं स्टाफ द्वारा उनकी पत्नी को उसका हाथ पकडऩे के लिए कहा तो पत्नी उसका हाथ पकडऩे लगी।
इतने में ही एक बालक वहां रखे बैग को लेकर फुर्र हो गया। पीडि़त के अनुसार बैग में उसके सेना में सेवा सम्बन्धी दस्तावेज एवं 20 हजार रुपए नकद थे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी आउटडोर में चिकित्सक को दिखाने को लेकर लाइन में लगे एक अधिवक्ता की जेब से भी नकदी पार हो गयी थी। इस बीच, बुधवार को एक स्कूली छात्र पुलिस की पकड़ में आया जिससे पूछताछ जारी है।