सिरोही। आगरा से शैक्षणिक भ्रमण करके लौट रही स्कूल बस की एक ट्रक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में 7 बच्चे और 2 शिक्षक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक छात्रा और एक शिक्षक को उदयपुर रेफर किया गया है।…
जानकारी के अनुसार सिरोही की सैंट पॉल’स स्कूल के विद्यार्थियों का एक समूह आगरा शैक्षणिक भ्रमण के लिए गए थे। रविवार को लौटते समय सवेरे करीब सात बजे जिले के पालडी एम थाने के पास एक ट्रक उसके बस के चालक की तरफ के हिस्से से टकराते हुए चला गया।
इस हादसे में विद्यार्थी धारणा डाबी, तन्वी, योगिता, आर्यन, ऐश्वर्या,वैभव और तन्मय तथा इस दल के साथ गयी शिक्षिका अरुणा व्यास और शिखा घायल हो गयी।
स्कूल बस की दुर्घटना की सूचना के साथ ही पूरी प्रशासनिक मशीनरी हरकत में आ गयी। दुर्घटनास्थल से बच्चों को सिरोही के जिला चिकित्सालय पहुँचाया। यहाँ धारणा और शिक्षिका शिखा को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफ़र कर दिया गया।
दुर्घटना पालडी एम और सिरोही के बीच में नवनिर्मित टोल नाके से करीब आधा किलोमीटर सिरोही की और हुई। हादसे के दौरान बस को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गयी। दुर्घटना के दौरान अधिकांश बच्चे सो ही रहे थे।