Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan : School bus drowned in flooded river, villagers rescue 50 kids in bhilwara
Home Rajasthan Bhilwara स्कूल बस नदी में डूबी, ग्रामीणों ने बचाई 50 बच्चों की जान

स्कूल बस नदी में डूबी, ग्रामीणों ने बचाई 50 बच्चों की जान

0
स्कूल बस नदी में डूबी, ग्रामीणों ने बचाई 50 बच्चों की जान
rajasthan : School bus drowned in flooded river, villagers rescue 50 kids in bhilwara
School bus drowned in flooded river
rajasthan : School bus drowned in flooded river, villagers rescue 50 kids in bhilwara

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया केसरगंज में सोमवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस उफनती नदी में डूबने से बच गई। बस नदी में पलटते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जिस दौरान यह हादसा हुआ इस समय बस में करीब पचास से अधिक बच्चे सवार थे। ग्रामीणों की सूझबूझ से संभावित बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही बतरने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आचार्य विद्या सागर स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। इस बस चालक ने केसरगंज पलकी नदी के एनिकट में बस उतार दी लेकिन बहाव के बारे में नहीं सोचा। इस दौरान बस का संतुलन बिगडऩे लगा और नदी के बहाव में बहने लगी।

rajasthan : School bus drowned in flooded river
rajasthan : School bus drowned in flooded river, villagers rescue 50 kids in bhilwara

जानकारी के अनुसार एनीकट के पुल पर दो फीट की चादर चल रही थी। इसके बावजूद लापरवाह ड्राइवर नहीं माना और बस पुल पर ले गया। तभी पुलिया पर वेग से पानी आ गया। ड्राइवर बस को संभाल पाता उससे पहले ही बस नदी में गिर गई।

वहां खड़े लोग यह देख हक्केे-बक्के रह गए। ग्रामीण बस पर चढ़ गए और उसके शीशे तोड़कर बच्चों को निकालने लगे। तुरंत ही वहां और लोग भी आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन पहुंचने लगे। हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

घटना की सूचना पर माण्डलगढ़ प्रधान गोपाल मालवीय गोताखोरों के साथ बिजौलियां पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षित निकालने वाले लोगों की प्रशंसा की।