भरतपुर। यूसी मास अबेकस की स्थानीय शाखा व नेवा गारमेन्ट्स के स्थानीय एक्सक्लूसिव शो-रूम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बच्चों का सम्मान किया गया।
समारोह में यूसी मास अबेकस की ओर से हाल ही जयपुर में हुई 15वीं राष्ट्रीय व 11वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया गया।
स्वराज रिसोर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में नगर निगम भरतपुर के महापौर शिवसिंह भोंट मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनाघर आश्रम के संस्थापक डॉ. बी.एम. भारद्वाज थे।
समारोह में यूसी मास अबेकस के बच्चों ने डेमोस्टेशन भी दिया, जिसकी मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से सराहना की। अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और इस पर विजेता रहने से वंचित रहे
बच्चों को और ज्यादा मेहनत करने की सीख दी।
प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे बच्चों को नेवा गारमेन्ट्स की एक-एक टी-शर्ट और एक-एक लंच बॉक्स पुरस्कार स्वरूप अतिथियों ने प्रदान किया। इनके अलावा रनरअप व मैरिट में आए बच्चों को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में यूसी मास अबेकस की निदेशक रेखा शर्मा ने स्वागत भाषण तथा नेवा गारमेन्ट्स के एक्सक्लूसिव शोरूम की संचालिका सोनू देवी ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नेवा शोरूम की तरफ से यूसी मास अबेकस के बच्चों के लिए विशेष कूपन बांटे गए। कूपन पर उनके लिए कपड़ों की खरीद पर 10 प्रतिशत की अलग से छूट देने की घोषणा की गई। समारोह का संचालन मनमोहन अभिलाषी ने
किया।