बरेली। यूपी के बरेली जिले में मंगलवार को अज्ञात लोगों द्वारा अपहृत एक छात्रा को ट्रेन में बने टॉयलेट से बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज बयान के हवाले से यहां बताया कि 11वीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने उसे रोककर उसे बेहोशी की दवा सुंघा दी और बरेली रेलवे स्टेशन लाकर सीतापुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में बैठा दिया।
इस दौरान यात्रियों को बताया गया कि लड़की की तबीयत खराब है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने पर वे लोग उस छात्रा को बोगी के शौचालय में ले गए और उसके हाथ-पैर बांध दिए तथा मुंह पर टेप चिपका दिया।
सूत्रों ने बताया कि रास्ते में टिसुआ स्टेशन से पहले एक यात्री जब बोगी के शौचालय में गया तो स्कूल की पोशाक पहने वह छात्रा बेसुध पाई गई। सूचना मिलने पर पुलिस अगले स्टेशन बिलपुर में मौके पर पहुंची और लड़की का उपचार कराया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा का कहना है कि उसके साथ बलात्कार जैसी कोई वारदात नहीं हुई है। उसे तो पता भी नहीं है कि उसे अगवा क्यों किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।