Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रायसेन : तीन नाबालिग छात्राओं से रेप के आरोप में शिक्षक अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking रायसेन : तीन नाबालिग छात्राओं से रेप के आरोप में शिक्षक अरेस्ट

रायसेन : तीन नाबालिग छात्राओं से रेप के आरोप में शिक्षक अरेस्ट

0
रायसेन : तीन नाबालिग छात्राओं से रेप के आरोप में शिक्षक अरेस्ट
madhya pradesh : school teacher held for raping three minor girls in raisen
madhya pradesh : school teacher held for raping three minor girls in raisen
madhya pradesh : school teacher held for raping three minor girls in raisen

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक शिक्षक पर स्कूूल की तीन मासूम छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा हैं।

पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की हैं। तीनों छात्राएं नाबालिग हैं। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही हैं।

जिले के सुल्तानगंज पुलिस थाने के उपनिरीक्षक एसआर पाण्डेय ने बताया कि बांकोरी गांव की प्राथमिकी शाला के वर्ग तीन के संविदा शिक्षक तुलसीराम अठया (40 वर्ष) पर स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैं।

पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने शिकायत की हैं कि आरोपी शिक्षक पिछले एक माह से छात्राओं के साथ गलत काम कर रहा था और किसी को भी कुछ कहने पर हाथ पैर तोड़ऩे की धमकी दे रहा था। 29 सितम्बर को सबसे पहले एक छात्रा ने अपनी मां को पूरे मामले से अवगत कराया।

इसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने उसी दिन स्कूल के प्रधानाध्यापक से इस संबंध में शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इस मामले में पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने एक दिन पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एसआई ने बताया कि पीड़ित दो छात्राओं की आयु 9 वर्ष तथा एक छात्रा की आयु 11 वर्ष हैं। आरोपी शिक्षक के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) तथा पॉस्को की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी नोटिस जारी किया गया है कि उन्होंने पीडि़त छात्राओं के परिजनों की शिकायत के तुरंत बाद पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई।

https://www.sabguru.com/schoolgirl-blackmailed-raped-three-months-malda/

https://www.sabguru.com/man-rape-niece-friend-indore/

https://www.sabguru.com/two-rape-cases-in-jaipur/

https://www.sabguru.com/15-year-old-schoolgirl-raped-twice-by-neighbor-in-west-bengals-coochbehar-district/

https://www.sabguru.com/schoolgirl-raped-by-classmates-in-jaipur/

https://www.sabguru.com/16-year-old-schoolgirl-raped-private-tutor-indore/