Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सरकार के दो साल, उत्पीडन बच्चों का! - Sabguru News
Home Headlines सरकार के दो साल, उत्पीडन बच्चों का!

सरकार के दो साल, उत्पीडन बच्चों का!

0
सरकार के दो साल, उत्पीडन बच्चों का!
sir km sschool ground prepared for cultural function in sirohi on the eve of two years of state government
sir km sschool ground prepared for cultural function in sirohi on the eve of two years of state government
sir km sschool ground prepared for cultural function in sirohi on the eve of two years of state government

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राज्य की भाजपा सरकार के दो साल पूरा होने पर राज्यादेश पर कडकडाती ठंड में स्कूल के बच्चों को संास्कृतिक प्रस्तुतियां करवाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को आदेश भेजकर राज्य सरकार के दो साल पूर्ण होने पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को दो सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करवाकर लाने के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने भी अपनी सरकार के सालाना जलसा सैफई में आयोजित करवाया था, लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल कलाकारों को आमंत्रित किया था। वसुंधरा राजे सरकार के दो साल पूरे होने पर होने पर आयोज्य सालाना जश्न पर स्कूली बच्चे खुले मैदान में स्थित स्टेज पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिला मुख्यालय के सरकारी व निजी स्कूलों को अपने बच्चों को  रविवार शाम को सर के एम स्कूल के मैदान में शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को सांस्कृतिक संध्या के लिए भेजने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार का दिन दोपहर में भी गलन से लोगों के हाल खराब हैं, यही हाल रविवार को भी बरकरार रहे तो बच्चों की इस ठंड में हालत खराब हो जाएगी। जिले में ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के माउण्ट आबू में शनिवार को पारा फिर से जमाब बिंदु पर पहुंच गया है।

आदेश में स्पष्ट उल्लेख
लोगों का यह भी कहना है कि राज्य सरकार की दो साल में जिले में भले ही कोई खास उपलब्धि नहीं रही हो, लेकिन उसके सालाना जलसे में नन्हें बच्चों से  सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के आदेश उन्होंने जारी किए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि 20 दिसम्बर को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर तथा उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाने के लिए सवेरे 10 बजे नारा लेखन,स्लोगन एव निबंध प्रतियोगिता तथा शाम साढे छह बजे से साढे आठ बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने तथा अनिवार्य रूप से सांस्कृतिक संध्या में दो कार्यक्रम भेजने के आदेश दिए हैं।

सांस्कृतिक संध्या 20 दिसम्बर को
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 20 दिसम्बर को सायंकाल 6.30 बजे से सर. के. एम. के विद्यालय के विकास रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी। उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई ने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर आयोजित होने वाली इस रंगारंग सांकृतिक संध्या में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विविध लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रेरणा वर्धक देश भक्ति एवं राजस्थानी संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रमों के साथ प्रस्तुत किया जायेगा। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि 20 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सर.के.एम. विद्यालय सिरोही में निबंध-लेखन, स्लोगन और नारा प्रतियोगिता राष्ट्रीय उपभो€ता दिवस की थीम ( सुरक्षित एवं स्वच्छ भोजन खाद्य अपमिश्रण से मुकाबला) पर आधारित होगी। विेजेताओं को प्रशासन द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह उचित नहीं है…..
राज्य सरकार के दो साल कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम तो है नहीं कि उसमें बच्चों को इतनी ठंड में परेशान किया जा रहा है। यह उचित नहीं है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
राजेशकुमार
अभिभावक, सिरोही।

सरकार की खुशी में बच्चों को इतनी ठंड में क्यों परेशान कर रहे हैं, समझ से परे है। ऐसी क्या उपलब्धि पा ली है कि बच्चों को इतनी ठंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भेजने को बाध्य कर रही है सरकार। ऐसा मेरे जाने में तो पहले कभी नहीं हुआ।
भंवरसिंह देवडा
अभिभावक, सिरोही।