Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Scotland is already hinting at another referendum to leave the UK after Brexit vote
Home World Europe/America ब्रेक्जिट के बाद बढ़ी स्कॉटलैंड में आजादी के समर्थकों की संख्या

ब्रेक्जिट के बाद बढ़ी स्कॉटलैंड में आजादी के समर्थकों की संख्या

0
ब्रेक्जिट के बाद बढ़ी स्कॉटलैंड में आजादी के समर्थकों की संख्या
Scotland is already hinting at another referendum to leave the UK after Brexit vote
Scotland is already hinting at another referendum to leave the UK after Brexit vote
Scotland is already hinting at another referendum to leave the UK after Brexit vote

लंदन। जनमत संग्रह में ब्रिटेन के अधिकांश लोगों द्वारा यूरोपीय संघ से अलग होने वाला विकल्प चुने जाने के बाद स्कॉटलैण्ड की आजादी की मांग भी जोर पकडऩे लगी है। अब यहां के करीब 60 प्रतिशत लोग अब ब्रिटेन से स्कॉटलैण्ड की आजादी के समर्थन में है।

साप्ताहिक समाचार पत्र द संडे पोस्ट द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल में 59 प्रतिशत लोगों ने ब्रिटेन से आजादी का समर्थन किया है। यह संख्या वर्ष 2014 में कराए गए जनमत संग्रह में आजादी के पक्ष में वोट देने वालों से बहुत ज्यादा है। उस समय आजादी के समर्थन में 45 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए थे। जिसके बाद स्कॉटलैंड ने ब्रिटेन के साथ बने रहने का फैसला लिया था।

स्कॉटलैंड में सत्तारूढ़ पार्टी की नेता निकोला स्टर्जन ने शनिवार को कहा था कि आजादी को लेकर एक नया जनमत संग्रह को सकता है। वर्ष 2014 में हुए जनमत संग्रह में स्कॉटलैंड के ज्यादातर लोगों ने इस विचार के साथ ब्रिटेन में रहने के पक्ष में वोट दिया था क्योंकि तब ब्रिटेन यूरोपीय संघ का हिस्सा था और ब्रिटेन से अलग होने से स्कॉटलैण्ड यूरोपीय संघ से बाहर हो सकता था।