Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका-मेक्सिको सीमा पर बार खोलने की तैयारी – Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका-मेक्सिको सीमा पर बार खोलने की तैयारी

अमरीका-मेक्सिको सीमा पर बार खोलने की तैयारी

0
अमरीका-मेक्सिको सीमा पर बार खोलने की तैयारी
scottish Brewery plans to open bar that straddles US-Mexico border
scottish Brewery plans to open bar that straddles US-Mexico border
scottish Brewery plans to open bar that straddles US-Mexico border

लॉस एंजेलिस। अमरीका-मेक्सिको सीमा पर ‘मेक बियर नो वॉल्स’ के संदेश के साथ एक बार को खोलने की योजना है। ब्रिटेन की सबसे बड़ी क्रॉफ्ट बियर की कंपनी की अमरीका स्थित शाखा ब्रियूडॉग यूएसए ने गुरुवार को एक योजना ‘द बार ऑन द एज’ की घोषणा की।

कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘द बार ऑन द एज’ सीमा रेखा पर इस तरह स्थित होगा कि इसका आधा हिस्सा अमरीकी जमीन पर और आधा मेक्सिको की जमीन पर होगा। लेकिन अभी इसके स्थान का खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी ने कहा कि दोनों देशों के बियर प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए अमरीकी बियर मेक्सिको की तरफ और मेक्सिको की बियर अमरीका की तरफ लोगों को परोसी जाएगी।

कंपनी के सह-संस्थापक जेम्स वॉट ने कहा कि हम स्थानीय प्रशासन से इसके लिए आधिकारिक अनुमति देने का अनुरोध करेंगे। मुझे लगता है कि अगर यहां ब्रियूडॉग बार बनता है तो यह दोनों देशों के बीच दीवार खड़ी करने से रोकने में मददगार होगा। अगस्त के पहले शुक्रवार को विश्व के 200 शहरों में वार्षिक ‘इंटरनेशनल बियर डे’ मानाया गया।