Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कलकत्ता का स्कॉटिस चर्च कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद – Sabguru News
Home India City News कलकत्ता का स्कॉटिस चर्च कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद

कलकत्ता का स्कॉटिस चर्च कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद

0
कलकत्ता का स्कॉटिस चर्च कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद
CHURCH
Scottish Church College kolkata shut indefinitely
Scottish Church College kolkata shut indefinitely

कोलकाता। कलकत्ता के स्कॉटिस चर्च कॉलेज को गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। कॉलेज प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि तृणमूल छात्र के विरोध की वजह से हमें कॉलेज को बंद करना पड़ा है।

कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक्टर जॉन अब्राहम और कॉलेज के शिक्षकगण सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कॉलेज के दूसरे भवन के निर्माण पर विचार के लिए एक बैठक बुलाई गई थी।

बैठक के दौरान टीएमसीपी के कुछ सदस्य बैठक कक्ष के बाहर जमा होकर गो बैक जॉन अब्राहम के नारे लगाने लगे। इस पर बैठक में उपस्थित सदस्य नारे लगा रहे छात्रों से कारण जानने के लिए उनके पास पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बैठक में जब तक एक्टर रहेंगे तब तक नारे लगेंगे। आरोप है कि बुधवार को बैठक में उपस्थित शिक्षकों के अनुरोध के बाद भी शाम तक उन्होंने ध़रना-प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर परिस्थिति को नियंत्रण से बाहर जाता देख कॉलेज के विशप को फोन किया गया औ़र पूरी स्थिति की जानकारी उन्हें दी गई। इसके बाद इसकी सूचना शिक्षा मंत्री को देकर कॉलेज की ओ़र से बताया गया कि इस परिस्थिति में कॉलेज का संचालन संभव नहीं हो पाएगा।