जयपुर। सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरने से राजस्थान के 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। हादसे में कुल 60 पैसेंजर घायल हुए। ट्रेन में करीब 1400 पैसेंजर सवार थे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे कानपुर के पास ये हादसा हुआ। हादसे में 60 लोगों के चोटें आईं। अन्य यात्री सकुशल हैं। ट्रेन हादसे में काफी राजस्थानी यात्री घायल हुए हैं।
राजस्थान के 20 से अधिक घायल यात्रियों में 2 डूंगरपुर और 3 भीलवाड़ा से हैं। अन्य घायलों में जयपुर के लोग ज्यादा बताए जा रहे हैं। इसके अलावा उदयपुर, नवलगढ़, सांगानेर (जयपुर), चित्तौड़ के यात्री भी घायलों की सूची में हैं।
इसके लिए अजमेर से हेल्पलाइन नंबर निर्धारित किए गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य ट्रेनों से गन्तव्य पर पहुंचाने का कार्य किया गया है। हादसे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री ने भी दुख व्यक्त किया है। साथ ही प्रदेश के यात्रियों को बसों व ट्रेनों से जयपुर-दिल्ली लाने की व्यवस्था का आदेश भी दे दिया गया।
कानपुर की ओर से दिल्ली और जयपुर आने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना वाली ट्रेन की बाकी बोगियों को कानपुर और टूंडला मार्ग से अजमेर लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में करीब 527 पैसेंजर जयपुर और 458 पैसेंजर अजमेर आने थे।