अम्बेडकर नगर। जम्मूतवी से चलकर सियालदह तक जाने वाली ट्रेन के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार की देर रात मालीपुर स्टेशन पर ट्रेन के पिछले डिब्बे की कपलिंग टूट गई। इस घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
शनिवार की देर रात सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13152 अपने निर्धारित समय 22.19 बजे अकबरपुर जंक्शन से छूटी थी और मालीपुर स्टेशन पर रुकने के बाद अगले स्टेशन शाहगंज के लिए रवाना हुई ही थी। तभी अचानक ट्रेन के आखिरी डिब्बे की कपलिंग टूट गई और एक झटके के साथ ट्रेन दो भागों में बंट गई। ट्रेन के झटके से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
कपलिंग टूटने की जानकारी ड्राइवर को भी तत्काल हो गई और उसने सूझबूझ से ट्रेन को धीरे-धीरे करके रोक लिया। मौके पर इसकी सूचना तत्काल रेलवे अधिकारियों को भी दे दी गई, लेकिन तुरंत कोई सहायता मिल पाना संभव न होने के कारण ट्रेन की आखिरी बोगी की सवारियों को दूसरे डिब्बे में बैठकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
अकबरपुर स्टेशन पर तैनात जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि कपलिंग टूटने की सूचना पर वे मौके पर गए थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अलग हुई बोगी को सवारियां दूसरे डिब्बे में बैठकर सकुशल चली गईं। उन्होंने बताया कि बाद में दूसरी ट्रेन से छूटे डिब्बे को भी रवाना कर दिया गया।