![नदी में डूबे टीवी कलाकार मोईन खान की तीसरे दिन तलाश जारी नदी में डूबे टीवी कलाकार मोईन खान की तीसरे दिन तलाश जारी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/12/khanmo.jpg)
![search continues : tv actor moin khan drowning in river Kameng near tippi West Kameng district of arunachal pradesh](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/12/khanmo.jpg)
शोणितपुर। असम के शोणितपुर जिले के असम- अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर जीया भराली नदी में बीते सोमवार को डूबे जी टीवी के एंकर व बालीवुड के अभिनेता मोईन खान की तलाश बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही।
तलाशी अभियान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मोईन खान एक वृत्त चित्र के निर्माण को लेकर निर्देशक कामाख्या नारायण सिंह व तीन अन्य के साथ बीते सोमवार को दोपहर 3.30 बजे टिपी में जीया भराली नदी के किनारे पहुंचे थे।
वहां पर लंच के दौरान मोईन खान नदी में नहाने के लिए उतर गए। शोणितपुर जिले की पुलिस अधीक्षक संयुक्त पराशर ने बताया कि मोईन नदी में तैरकर पार जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच नदी की तेज धार में बह गए।