ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना की नौसेना की 18 दिन पहले लापता हुई पनडुब्बी एआरए सैन जुआन में सवार क्रू सदस्यों के परिजनों की शिकायतों के बीच पनडुब्बी की तलाश अब समुद्र तल से 950 मीटर गहरे पानी में की जा रही है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक नौसेना के प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने रविवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि रूस की रिमोट नियंत्रित पनडुब्बी पैंटेरा प्लस समुद्र तल पर उतरने का प्रयास करेगी, जहां किसी चीज के संकेत मिले हैं। यह धातु की कोई चीज हो सकती है।
यह रूसी पनडु़ब्बी शनिवार को दो अन्य जगहों पर समुद्र में 477 और 700 मीटर की गहराई में उतरी थी, लेकिन लापता पनडुब्बी का कोई सुराग नहीं मिला। एआरए सैन जुआन 15 नवंबर को लापता हुई थी।
बाल्बी की दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पनडुब्बी के एक लापता चालक के पिता ने दावा किया कि नौसेना ने उन्हें उनके लापता बेटे के बारे में कोई सूचना नहीं दी।
लुइस अलबटरे निज ने कहा कि आपने कहा कि नौसेना ने रिश्तेदारों को सूचित किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, मुझे एक भी फोन नहीं किया गया। बाल्बी ने इस पर तुरंत माफी मांगी।
लापता पनडुब्बी के क्रू सदस्यों के रिश्तेदार रविवार को अर्जेटीना का झंडा लिए और अपने प्रियजनों की तस्वीरें लिए मार डेल प्लाटा बेस से रवाना हुए।
रास्ते में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे अर्जेटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मैक्री से बचाव अभियान बहाल करने की मांग के साथ मुलाकात के लिए शहर के सेंट्रल स्क्वे यर तक मार्च करेंगे। बचाव अभियान को 30 नवंबर को रोक दिया गया था