Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
search for missing air force plane crosses 24 hours, Defence Minister Manohar Parrikar joins sortie
Home Breaking नहीं मिला लापता विमान एएन-32, चेन्नई पहुंचे पर्रिकर

नहीं मिला लापता विमान एएन-32, चेन्नई पहुंचे पर्रिकर

0
नहीं मिला लापता विमान एएन-32, चेन्नई पहुंचे पर्रिकर
search for missing air force plane crosses 24 hours
search for missing air force plane crosses 24 hours
search for missing air force plane crosses 24 hours

चेन्नई/नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान एएन-32 विमान की तलाश शनिवार को भी जारी है। बड़े स्तर पर शुरू किए गए तलाशी अभियान की निगरानी करने के लिए चेन्नई पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हवाई सर्वेक्षण किया। लापता विमान में 29 लोग सवार थे।

रक्षा सूत्रों के अनुसार विमान को लापता हुए 24 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं लेकिन अब तक विमान का कोई सुराग़ नहीं मिला है। विमान की तलाश पूरे जोरों से जारी है लेकिन अभी तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है।

चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान शुक्रवार को लापता हो गया था। इस विमान में चार अधिकारियों समेत 29 लोग सवार थे।

search for missing air force plane crosses 24 hours, Defence Minister Manohar Parrikar joins sortie
search for missing air force plane crosses 24 hours, Defence Minister Manohar Parrikar joins sortie

एएन-32 विमान ने चेन्नई के ताम्बरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरी थी और उसके 16 मिनट बाद उससे आखिरी बार संपर्क किया गया था। यह विमान दोबारा ईंधन भरे बगैर चार घंटों तक उड़ सकता है।

तलाशी अभियान का जायज़ा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे पर्रिकर इस पूरे अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है जिसमें एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए हैं।