जम्मू। नगरोटा में मंगलवार को आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के बाद बुधवार सुबह से ही आतंकियों की धरपकड़ के लिए 20 किमी के घेरे में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
इस तलाशी अभियान के दौरान मिले दो जिंदा ग्रेनेड मिले हैं जिन्हे विस्फोट निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है। इसी दौरान सेना ने नगरोटा के स्थानीय लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है। इसी बीच यहां कोई भी स्थानीय मूवमेंट देखने को नही मिल रहा है।
नगरोटा में सेना का 16वीं बटालियन का मुख्यालय है तथा इस प्रकार के बड़े हमले को देखते हुए जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है। एहतियाती तौर पर जिला प्रशासन ने नगरोटा तहसील के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया है।
बताते चलें कि बीते कल यानि मंगलवार को नगरोटा में आतंकियों ने सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला किया जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने उसके बाद से पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान जारी रखा है।
सेना ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में ले रखा है और बुधवार सुबह होते ही सेना ने एक बार फिर से तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस की वर्दी में आए आतंकियों ने नगरोटा में 16 कोर के मुख्यालय के पास स्थित सेना की आर्टिलरी यूनिट पर मंगलवार को सुबह 5.40 हमला किया।
आतंकी ग्रेनेड फेंकते हुए ऑफिसर्स मेस में घुसने में कामयाब हो गए। इस दौरान सेना के पांच जवान घायल हो गए जिनमें से एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए।
उसके बाद आतंकी सेना की मेस में घुसने में कामयाब हो गए जहां पर 12 जवान, दो महिलाएं और दो बच्चे मौजूद थे जिन्हें आतंकियों द्वारा बंदी बना लिया गया। उसके बाद सेना के जवानों ने दोनों बिल्डिंगों में घुसे आतंकियों को घेरने के लिए ऑपरेशन शुरू किया।
इस ऑपरेशन में सेना के जवानों, कमांडो व एसओजी के जवानों ने मोर्चा संभाला। लगभग 13 घंटे के आपरेशन के बाद सभी बंदी बनाए गए लोगों को आतंकियों के कब्जे से सुरक्षित छुड़ा लिया गया।
इस दौरान सेना के एक अधिकारी व दो जवान शहीद हो गए। दोपहर तक सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और शाम होते-होते तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इस आतंकी हमले में सेना के दो मेजर और पांच जवान शहीद हो गए हैं।
बताते चलें कि यह आतंकी हमला उड़ी हमले की तरह ही एक बड़ी साजिश के तहत किया गया। इस दौरान नगरोटा क्षेत्र में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया गया और राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।