Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पैसे डबल का फंडा! सेबी ने श्रीसूर्या इंवेस्टमेंट पर कसी नकेल – Sabguru News
Home Business पैसे डबल का फंडा! सेबी ने श्रीसूर्या इंवेस्टमेंट पर कसी नकेल

पैसे डबल का फंडा! सेबी ने श्रीसूर्या इंवेस्टमेंट पर कसी नकेल

0
पैसे डबल का फंडा! सेबी ने श्रीसूर्या इंवेस्टमेंट पर कसी नकेल
sebi orders sub broker to refund money within 7 days
sebi orders sub broker to refund money within 7 days
sebi orders sub broker to refund money within 7 days

मुंबई। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने डेढ़ से दो साल में पैसे डबल करने का प्रलोभन देने के नाम पर निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले श्रीसूर्या इंवेस्टमेंट के मालिक समीर जोशी के शेयर बाजार में कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है और उसे निवेशकों का पूरा पैसा वायदा अनुसार ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया है।

सेबी ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि जोशी ने 31 मार्च 2012तक 1930 निवेशकों से 56.73 करोड़ रूपए की पूंजी जुटाई थी। कंपनी द्वारा चलाई जाने वाली निवेश योजनाओं में 30 माह से 17 माह में पैसे दुगने करने की योजनाएं शामिल थीं। इसके अलावा तीन महीने के निवेश पर छह प्रतिशत और छह महीने के निवेश पर 15 प्रतिशत ब्याज की योजनाएं भी थीं।

sebi orders sub broker to refund money within 7 days
sebi orders sub broker to refund money within 7 days

नियामक को कई निवेशकों से शिकायतें मिली थी कि जोशी ने 6 हजार निवेशकों से इस तरह की योजनाओं के नाम पर पांच हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जुटा ली है, लेकिन अब वह न तो मूलधन लौटा रहा है न ही ब्याज दे रहा है। जांच के दौरान सेबी ने पाया कि वाकई जोशी अप्रत्याशित ब्याज का प्रलोभन देकर लोगों की गाढ़ी कमाई अपने हवाले करता था।

उसने आरोपी को सात दिन के भीतर निवेशकों का पैसा ब्याज समेत लौटाने का आदेश दिया है। नियामक ने कहा है कि वह या तो 10 प्रतिशत का ब्याज दे या जितना उसने वायदा किया है। दोनों में जो भी ज्यादा हो वह ब्याज उसे देना होगा। साथ ही उसके और कंपनी के शेयर बाजार में कारोबार और खातों से पैसे दूसरे खातों में हस्तांतरित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए जोशी को 21 दिन का समय दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here