सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले में लगातार 96 घंटे से बारिश जारी है। जिले के सभी बांध और तालाब सोमवार को ही लबालब भर चुके हैं। अब इनका ओवरफ्लो जल प्लावन की स्थिति पैदा कर रहा है। राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में मंगलवार सवेरे समाप्त हुए 24 घंटे में फिर 733.60 मिलीमीटर बारिश हुई है।
48 घंटे में यहां पर 1466.60 मिलीमीटर यानि 58.64 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इतनी बारिश किसी भी मैदानी इलाके में तबाही मचा सकती है।
सिरोही जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार माउण्ट आबू में इस वर्ष 25 जुलाई को सवेरे आठ बजे तक अब तक कुल 2428 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह आंकडा माउण्ट आबू मे बारिश के सालाना औसत आंकडे 1407 मिलीमीटर से काफी ज्यादा है। यहां पर अब तक 167 प्रतिशत बारिश हो चुकी है और अभी भी बारिश जारी है। यहां की बारिश से गुजरात में भी कहर मचा हुआ है।
पूरे जिले में अब तक 146 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मंगलवार सवेरे समाप्त हुए 24 घंटों में सिरोही में 300 मिलीमीटर, आबूरोड में 272 मिलीमीटर, रेवदर में 451 मिलीमीटर, पिण्डवाडा में 71 मिलीमीटर तथा शिवगंज में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले के सभी बांध तीन दिनों से ओवरफ्लो चल रहे हैं इस कारण अभी भी कई रास्ते बंद हैं।