नई दिल्ली। सरकार से राहत की उम्मीद लगाए आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया है।
शुक्रवार मध्य रात्रि से दिल्ली में पेट्रोल के दाम में तीन रुपए 13 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रुपए 71 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करने की घोषणा की है।
ऑयल कंपनियों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में निरंतर वृद्धि और मुद्रा बाजार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के कारण ये बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया था।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 66.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 52.28 रुपए प्रति लीटर होगा।
कार्पोरेशन ने बताया कि इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम में तीन रुपए 96 पैसे और डीजल के मूल्य में दो रुपए 37 पैसे की वृद्धि की गई थी।
इस साल अप्रेल महीने के दौरान ईंधन के मूल्यों में दो बार मामूली कटौती करने के बाद मई महीने में दो बार में पेट्रौल के दाम में सात रुपए नौ पैसे और डीजल में पांच रुपए आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम पिछले पखवाड़े के दौरान 66 डॉलर प्रति बैरल और अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की विनिमय दर कमजोर होकर 64 रुपए 20 पैसे प्रति डॉलर तक पहुंच गई थी।
मध्य रात्रि से कोलकाता में पेट्रोल का नया मूल्य 73.76 रुपए, मुंबई में 74.12 रुपए और चेन्नई में 69.45 रुपए प्रति लीटर होगा, जबकि डीजल का दाम कोलकाता में 56.85 रुपए, मुंबई में 59.86 रुपए और चेन्नई में 55.74 रुपए प्रति लीटर होगा।