लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की जुगलबंदी का असर उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं में भी दिखने लगा है। विभिन्न मुद्दों पर नरेन्द्र मोदी की तारीफ हो या कई मसलों पर प्रधानमंत्री का समर्थन करने वाले मुलायम सिंह कई बार अन्य पार्टियों का अचरज में डाल देते हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मोदी के कदम से कदम मिलाकर केन्द्र से बेहतर सामंजस्य बिठाकर काम कर काम कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के भाजपाई प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर भी नहीं हो पा रहे हैं।
राजनीतिज्ञों का मानना है कि यदि इसी तरह मोदी मुलायम की जुगलबंदी जारी रही तो आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा- भाजपा दोनों पार्टियों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से शहर भर में साइकिल पार्किंग को फ्री करने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया है। इस प्रस्ताव को निगम सदन से हरी झंडी मिल सकती है। अब इस कदम के बाद लखनऊ से भाजपा मेयर डा. दिनेश शर्मा ने इसकी सराहना की है।
लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए साइकिल प्रयोग को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। इसी लिए कुछ चुनिंदा जगह साइकिल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही राजधानी में बने साइकल ट्रैक पर ध्यान देते हुए स्टैंड पर एक पुष्प प्रदर्शनी का मॉडल बनाया जाए। इससे लोगों में साइकिल चलाने का उत्साह बढ़ेगा। साथ ही सुन्दर पुष्पों से वातावरण भी संवरेगा।
इतना ही नहीं स्वास्थ के महत्व को समझते हुए लोगों को साइकल सवारी करनी चाहिए। निगम के अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित भी किया गया है। प्रशासन को भी यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
गौरतलब हो कि मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की ओर से शहर भर में साइकिल ट्रैक की योजना पर काम किया जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर को साफ रखने के प्रयास कर रही है। अब ऐसे में यदि यह प्रस्ताव एक्शन में आ जाता है तो उम्मीद है साइकिल सवारी को प्रोत्साहन मिलेगा।
अब देखना यह है कि सपा के चुनावी चिन्ह साइकिल को भाजपा अपने चुनावी चिन्ह फूल (कमल) से संवारने के प्रयास में है और वह इस में कितना कामयाब होती है यह तो इनके अमल होने पर ही पता चलेगा।