Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
security at 22 airports tightened after intelligence warning of terror attack
Home Breaking जयपुर, दिल्ली समेत देश के कई हवाईअड्डे हाई अलर्ट पर

जयपुर, दिल्ली समेत देश के कई हवाईअड्डे हाई अलर्ट पर

0
जयपुर, दिल्ली समेत देश के कई हवाईअड्डे हाई अलर्ट पर
security at 22 airports tightened after intelligence warning of terror attack
security at 22 airports tightened after intelligence warning of terror attack
security at 22 airports tightened after intelligence warning of terror attack

नई दिल्ली। बढ़ती आतंकी घटनाओं के चलते दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु के अलावा कुछ प्रमुख राज्यों की राजधानी के हवाईअड्डों की सुरक्षा के मद्देनज़र ख़ुफ़िया विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।

भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार किये गए लक्षित हमले के बाद सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ख़ुफ़िया विभाग ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जयपुर, अहमदाबाद, और बेंगलुरु हवाईअड्डों को किसी भी तरह के हमले से निबटने के लिए सतर्कता और सुरक्षा बढ़ाने को कहा है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पीओके में लक्षित हमले के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। लश्कर, जैश के आतंकी स्लीपर्स सेल के जरिय महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान आतंकी हमले को अंजाम दे सकते है। देश के बड़े शहरों में भीड़भाड़ वाली जगहों को आतंकी निशाना बना सकते हैं।

सीआईएफएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि महत्वपूर्ण हवाईअड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके बाद हवाईअड्डों को, खासकर मुबंई और दिल्ली जैसे बेहद संवेदनशील हवाईअड्डों को हाई अलट पर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रमुख ने भी संवदेशील हवाईअड्डों पर तैनात अपने आला अधिकारियों के साथ हाल ही में बैठक में हवाईअड्डों की सुरक्षा का जायजा भी लिया।