![जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में 6 गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में 6 गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/dsll.jpg)
![Security forces surround six Jammu & Kashmir villages](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/dsll.jpg)
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर को शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद छह गांवों को चारों ओर से घेर लिया।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है। अभी तक गोलीबारी की खबर नहीं है।
दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बीते दो महीनों के दौरान अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में तलाशी अभियान शुरू किया था।