मुंबई। शाहरूख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेता को पहले के सुरक्षा कवच की समीक्षा के बाद पहले की तरह की सुरक्षा का स्तर बरकरार रहेगा।
डीसीपी डिटेक्शन धन´जय कुलकर्णी ने बताया कि सुरक्षा की समीक्षा एक नियमित कवायद है। किसी भी खास अभिनेता की सुरक्षा घटाई या बढ़ाई नहीं गई है।
बहरहाल, आमिर ने अपनी सुरक्षा में कटौती किए जाने की किसी भी कवायद का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का शहर की सुरक्षा में बेहतर इस्तेमाल हो सकता है। शाहरूख और आमिर को देश में असहिष्णुता पर उनके बयान के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है।
पुलिस के मुताबिक शाहरूख को उनकी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज के बाद धमकियां मिली थी। भारत में असुरक्षित महसूस करने पर पाकिस्तान में अभिनेता को शरण देने के पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादी हाफिज सईद की पेशकश पर जनवरी 2013 में कुछ समूहों ने बयान दिया था।
पिछले साल आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ की रिलीज के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अभिनेता को पिछले साल एक गैंगस्टर से कथित तौर पर धमकी मिली थी।