सूरत। राजद्रोह के मामले में आरोपित और न्यायिक हिरासत में कैद मोटा वराछा निवासी चिराग देसाई ने पूरक चार्जशीट पेश होने के बाद सोमवार को सेशन कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी।
मोटा वराछा निवासी अभियुक्त चिराग देसाई को क्राइम ब्रांच पुलिस ने 7 जनवरी को गिरतार किया था। उस पर आरोप है कि हार्दिक पटेल की ओर से पुलिस के खिलाफ दिए भड़काउ बयान के बाद जब पुलिस जांच कर रही थी, तभी हार्दिक के कहने पर उसने विपुल देसाई को बयान बदलने के लिए कहा था।
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उसने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जो कोर्ट ने नामंजूर कर दी थी। हाल ही में इस मामले में पूरक चार्जशीट पेश होने के बाद चिराग ने सोमवार को दोबारा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की।