सूरत। राजद्रोह मामले में आरोपित पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के समन्वयक हार्दिक पटेल की सोमवार को बीमारी के चलते कोर्ट में पेशी नहीं हो पाई। कोर्ट ने चौदह दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 3 जुलाई को उसे कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया।
हार्दिक पटेल की चौदह दिन की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी और उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाना था, लेकिन सोमवार को हार्दिक की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उसकी जांच की ओर तीन दिन तक आराम करने की सलाह दी।
चिकित्सक की सलाह के बाद कोर्ट को इसकी जानकारी देते हुए उसे कोर्ट के समक्ष पेश नहीं किया गया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 3 जुलाई को उसे कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए आदेश दिया।