सूरत। राजद्रोह मामले में आरोपित हार्दिक पटेल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई फिर एक बार टल गई। अभियोजन पक्ष की मुद्दत अर्जी मंजूर करते हुए कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 फरवरी का दिन तय किया।
याचिका पर 22 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से दलीलें पेश की गई थी। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 फरवरी का दिन तय किया था। शुक्रवार को सेशन कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से मुद्दत अर्जी पेश कर बताया गया कि सरकारी अधिवक्ता मौजूद नहीं होने के कारण उनकी मुद्दत अर्जी मंजूर की जाए।
कोर्ट ने सुनवाई 29 फरवरी तक टाल दी। गौरतलब है कि राजद्रोह के मामले चार महीने से बंद हार्दिक पटेल ने चार्जशीट दायर होने के बाद सेशन कोर्ट से जमानत के लिए गुहार लगाई है।