सूरत। पाटीदार आरक्षण लेकर ही रहेंगे, रविवार को राज्यभर में होने जा रहा जेल भरो आंदोलन भी सफल होगा यह बात शनिवार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के मुख्य समन्वयक हार्दिक पटेल ने कही। उसे राजद्रोह मामले में न्यायिक हिरासत पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 28 अप्रेल को दोबारा कोर्ट के समक्ष उसे पेश करने का आदेश दिया। वहीं जेल ट्रान्सफर की याचिका पर भी सुनवाई टल गई।
राजद्रोह मामले में कोर्ट मुद्दत के चलते हार्दिक पटेल को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह ग्यारह बजे कोर्ट में पेश किया गया। हार्दिक की पेशी को लेकर बड़ी संया में पाटीदार कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। उसे मुय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु.गीता गोपी की कोर्ट में पेश किया गया।
जेल प्रशासन की ओर से हार्दिक के जेल ट्रान्सफर करने की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई, लेकिन बाद में कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए 28 अप्रेल का दिन तय कर दिया। इसके अलावा कोर्ट ने हार्दिक पटेल की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए 28 अप्रेल को कोर्ट में पेश दोबारा कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया।
कोर्ट से बाहर आने के बाद हार्दिक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज के हित में समझौता होगा तो ही उसे मंजूर है, पाटीदार तो आरक्षण लेकर ही रहेंगे। जेल भरो आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि जेल भरो आंदोलन जरूर सफल होगा।
गौरतलब है कि आरक्षण आंदोलन के दौरान आत्महत्या की घोषणा करने वाले मोटा वराछा निवासी विपुल देसाई नाम के युवक को हार्दिक पटेल ने कहा था कि पाटीदार कभी ऐसे नहीं मरते, तुझ में हिमत है तो दो-पांच पुलिस वालों को मार डाल।
पुलिस के खिलाफ के इस भड़काउ बयान को लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। करीब छह महीने से हार्दिक पटेल लाजपोर सेंट्रल जेल में कैद है।
पाटीदार पुलिस आयुक्त कार्यालय समेत 5 जगह पर करेंगे घेराव
जेल में बंद हार्दिक पटेल समेत पाटीदार युवाओं की मुक्ति और आरक्षण की मांग के साथ पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति और सरदार पटेल ग्रुप के कार्यकर्ता रविवार को जेल भरो आंदोलन करेंगे। इसके लिए शनिवार रात भर पाटीदार बाहुल्य इलाकों में बैठकों का दौर चला और रणनीति बनाई गई।
रणनीति के तहत रविवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय समेत पांच जगह पर पास कार्यकर्ता घेराव करेंगे और गिरतारियां देंगे। उधर, जेल भरो आंदोलन को लेकर पुलिस भी शनिवार रात से ही सर्तक हो गई है।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के सूरत के समन्वयक धार्मिक मालविया ने बताया कि सरदार पटेल ग्रुप की ओर से 17 अप्रेल को जेल भरो आंदोलन की घोषणा की गई थी। पास की ओर से एसपीजी को समर्थन घोषित किया गया है और रविवार को पास कार्यकर्ता भी जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेंगे।
आंदोलन को लेकर एक सप्ताह से वराछा, कापोद्रा, सरथाणा, पूणागाम, कतारगाम, अमरोली, मोटा वराछा, डभोली समेत पाटीदार बाहुल्य इलाकों पास सदस्यों की ओर से बैठकों का दौर चल रहा था। बैठकों के दौरान पाटीदारों को जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए समझाया गया।
धार्मिक ने बताया कि रविवार को होने वाले जेल भरो आंदोलन के लिए दस हजार पाटीदारों ने अपने नाम दर्ज कराए है। रणनीति के तहत जेल भरो आंदोलन के लिए पास की एक कमेटी गठीत की गई है और पुलिस आयुक्त कार्यालय, क्राइम ब्रांच थाना, वराछा, लाजपोर सेंट्रल जेल और कतारगाम थाने घेराव के लिए तय किए गए है।
रविवार सुबह साढ़े नौ बजे से आंदोलन शुरू होगा। धार्मिक मालिवया ने दावा किया है कि वह और करीब 1500 पाटीदार उसके साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे और गिरतारियां देंगे।
वहीं वराछा थाने पर पंकज सिद्घपरा और अश्विन काछडीया समेत एक हजार पाटीदार, कतारगाम थाने पर धीरू मांडविया, रूपेष राणपरिया और महेश केवडिया की अगुवाई में, डीसीबी थाने पर निखील सवाणी, धरम बलर, राजू डाबेली तथा भावेश झाझडिया, लाजपोर जेल पर राजू भटार, विशाल पटेल और कनु सुखडिया की अगुवाई में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।