Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
It's sedition to replace Mahatma Gandhi with PM, says : Lalu prasad yadav
Home Bihar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी गांधी नहीं हो सकते : लालू यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी गांधी नहीं हो सकते : लालू यादव

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी गांधी नहीं हो सकते : लालू यादव
It's sedition to replace Mahatma Gandhi with PM, says : Lalu prasad yadav
It's sedition to replace Mahatma Gandhi with PM, says : Lalu prasad yadav
It’s sedition to replace Mahatma Gandhi with PM, says : Lalu prasad yadav

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की डायरी और कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कभी भी गांधी नहीं हो सकते।

यादव ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की डायरी और कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटा अपनी तस्वीर लगा कर मोदी ने गन्दा काम किया है। “बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है” अपने इस पुराने नारे को दोह्रराते हुए उन्होंने कहा कि चरखा से गांधीजी को हटा देना दुर्भाग्यपूर्ण है। ,

यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “हे राम! आरएसएस गैंग ने पहले तो गांधी जी हत्या की और अब ये लोग पूरी तरह उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए हैं”। नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने लिखा कि ‘जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए, जिसकी विचारधारा सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू से ठीक पलट है, आज वह आदमी, उनका (गांधी जी की) स्थान ले रहा है।

इस बीच यादव के पुत्र और बिहार के उप मुख्यमन्त्री तेजस्वी यादव ने मकर संक्रान्ति के भोज के अवसर पर संवाददाताओं से बात चीत करते हुए कहा कि कुछ दिनों बाद गांधीजी की तस्वीर नोट से हटा कर नरेंद्र मोदी अपनी तस्वीर लगा लें।

इधर जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना पर साजिश के तहत नववर्ष के कैलेंडर पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर छापने का आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत पद से हटाने की मांग की है।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी कैलेंडर से अपनी तस्वीर वापस ले लेनी चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने अरोप लगाया कि गांधीवाद पर भाजपा और आर एस एस को कोई विश्वास नहीं है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री गांधी के चरखे को प्रचारित कर रहे हैं और उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से जुडी सभी चीजों को बढ़ावा देने के मोदी के कदम से तथाकथित गांधीवादियों को परेशानी हो रही है।