Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देखें, विराट कोहली की कारों का कलेक्शन और उनकी खूबियां – Sabguru News
Home Business Auto Mobile देखें, विराट कोहली की कारों का कलेक्शन और उनकी खूबियां

देखें, विराट कोहली की कारों का कलेक्शन और उनकी खूबियां

0
देखें, विराट कोहली की कारों का कलेक्शन और उनकी खूबियां
See, Virat Kohli's car collection and their merits

 

See, Virat Kohli's car collection and their merits
See, Virat Kohli’s car collection and their merits

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन ,सुपरस्टार विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की है । क्रिकेट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले विराट कारों के बहुत शौकीन है। विराट के कार कलेक्शन में कुछ बेहतरीन कारें शामिल हैं।

See, Virat Kohli's car collection and their merits
See, Virat Kohli’s car collection and their merits

रफ्तार का शायद ही कोई ऐसा शौकीन होगा, जिसने AUDI  की ड्राइव न ली हो। विराट के कार कलेक्शन में शामिल है AUDI S6 । यह ए6 सिडैन का पर्फॉर्मेंस एडिशन है, जिसमें 4 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो इसे महज 5 माइक्रोसेकंड में 100 kmph की रफ्तार पर पहुंचा देता है।  इसकी कीमत लगभग 95 लाख रुपये है।

See, Virat Kohli's car collection and their merits
See, Virat Kohli’s car collection and their merits

Audi Q7 पॉश क्रॉसओवर वीइकल है, जो विराट की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। भारत में यह कार दो वैरिअंट के साथ आती है – 4.2 लीटर, वी8 इंजन के साथ व 3-लीटर वी6 इंजन के साथ। दोनों ही इंजन 8-स्पीड ऑटो ट्रांस्मिशन से कनेक्ट रहते हैं। यह कार लगभग 64.71 लाख रुपये कीमत वाली है।

See, Virat Kohli's car collection and their merits
See, Virat Kohli’s car collection and their merits


विराट के नाम दर्ज है आउडी की फ्लैगशिप कार Audi R8 V10 यह 2 इंजन विकल्पों के साथ आती है – वी8 और वी10. यह कार अधिकतम 517 बीएचपी का पावर व 530 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार विराट की पसंदीदा कार मानी जाती है।

See, Virat Kohli's car collection and their merits
See, Virat Kohli’s car collection and their merits

कारों के शौकीन विराट के गैराज में जर्मन कारमेकर Audi A8L W12 Quattroभी है। इस गाड़ी की कीमत 1.87 करोड़ रुपये है। ए8 लॉन्गर वीलबेस वर्शन है, जिसमें 6.3- लीटर इंजन दिया गया है।  इंजन 625 एनएम तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।