इटावा। कभी चंबल के बीहडों में अपने आतंक का परचम लहराने वाली पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार अब जल्द ही टीवी सीरियल में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करती नजर आएंगी।…
लखना में चल रहे रामलीला महोत्सव में भाग लेने आई सीमा ने बताया कि बिग बॉस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्हें कई टीवी सीरियल निर्माताओं ने आफर दिए लेकिन उन्होंने तय किया है कि वह उन्हीं फिल्मों एवं सीरियलों में काम करेंगी जो सामाजिक सरोकार से जुड़ी होंगी।
सीमा ने धारावाहिक निर्माता सुरेश सोनी के निर्देशन में तैयार हो रहे टीवी सीरियल रणभेरी के संबंध में बताया कि इसका निर्माण गुलाम भारत की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। इसमें गांधी जी के नेतृत्व में देश को आजाद कराने की जंग नरम दल लड़ता है।
साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि क्रांतिकारियों की प्रेरणा से अंग्रेजों के खिलाफ जंग दिखाई गई है। इसमें सीमा परिहार प्रमुख भूमिका निभा रहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे सिर्फ सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्मों एवं सीरियलों में ही काम करेंगी।