Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sehwag lauds mohd. kaif for completing 10000 first class runs
Home Sports Cricket 10,000 रन पूरे करने पर सहवाग ने कैफ को दी बधाई

10,000 रन पूरे करने पर सहवाग ने कैफ को दी बधाई

0
10,000 रन पूरे करने पर सहवाग ने कैफ को दी बधाई
Sehwag lauds mohd. kaif for completing 10000 first class runs
Sehwag lauds mohd. kaif  for  completing 10000 first class runs
Sehwag lauds mohd. kaif for completing 10000 first class runs

नई दिल्ली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मोहम्मद कैफ के 10,000 रन पूरे करने पर विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में बधाई दी।

सहवाग ने कैफ को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘10,000 फर्स्ट क्लास रन बनाने पर मोहम्मद कैफ जी को बधाई… 9,000 रन तो दौड़-दौड़कर ही भागे होंगे… क्या ‘पकड़म-पकड़ाई’ आपका दूसरा पसंदीदा खेल है…?’

सहवाग के ट्वीट का जवाब मोहम्मद कैफ ने भी उन्हीं के अंदाज़ में देने की कोशिश की, और लिखा, ‘हा हा हा, थैंक्स, वीरू… आपकी तरह चौके-छक्के से 80 प्रतिशत रन बनाना और छक्के से 300 करना तो किसी के बस की नहीं है…’

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की कप्तानी करते हुए मोहम्मद कैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। मैच के शुरू होने से पहले कैफ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 26 रन की ज़रूरत थी, और कैफ मैच में 27 रन बनाने में कामयाब रहे।

कैफ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 178 मैच खेलकर करीब 40 की औसत से 10,001 एक रन बनाए हैं, जिनमें 19 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं।

इस उपलब्धि के साथ ही कैफ की कप्तानी में छत्तीसगढ़ ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच जीतने का गौरव हासिल किया और त्रिपुरा को नौ विकेट से हराया।

सत्र 2016-17 के लिए छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था और कैफ को टीम का कप्तान बनाया गया था।

साल 1969 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी टीम को रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में पहली बार जीत हासिल हुई हो। इससे पहले 1968 के सत्र में पंजाब ने यह गौरव हासिल किया था।

https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-3rd-test-day-3-all-out-new-zealand-team/

https://www.sabguru.com/rs-21-crore-fraud-case-sakshi-dhonis-company/

https://www.sabguru.com/virat-kohli-became-the-first-indian-captain-to-score-two-double-centuries/