नई दिल्ली। वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने रविवार को पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर को जन्मदिन की बधाई दी। सहवाग ने कहा कि जो वह हेलमेट पहनकर कर सकते थे वह आज के खिलाड़ी सभी साज सज़ा के साथ भी नहीं कर सकते।
ट्वीटर पर गवास्कर को बधाई देते हुए सहवाग ने कहा कि हेप्पी बर्थडे अब तक के सर्वश्रेष्ट बेटसमेन सन्नी पाजी, आपके लम्बे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं। अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो गवास्कर शोले हैं।
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘महान सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सालों तक मुझे प्रेरित करने के लिए आपका आभार।’
वहीं बीसीसीआई ने अपने बधाई संदेश में कहा कि लीजेंड को बधाई, भारत की जिब्राल्टर की चट्टान, सुनील गावस्कर जन्मदिन मुबारक हो!
गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए। उन्होंने 108 वनडे भी खेले जिसमें 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए।