नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गौरक्षा के नाम पर राजनीति करने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि ऐसे व्यक्तियों की एक फाइल बना दें जो गौरक्षा के नाम पर ‘दुकान खोल के बैठे हैं’।
देश के विभिन्न भागों से लोगों के साथ सीधा संपर्क करते हुए और उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 70 से 80 प्रतिशत ऐसे लोग अवैध गतिविधियां करते हैं जिन पर वह पर्दा डालना चाहते हैं।
उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि ऐसे व्यक्तियों की एक फाइल बनाई जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसे अनेक व्यक्तियों को देखा है जो पूरी रात समाज विरोधी गतिविधियां करते हैं और दिन में ‘गौरक्षक का चोला पहनते हैं’।
उन्होंने कहा कि काफी लोग गौरक्षा सिर्फ ‘अपने काले धंधे छुपाने के लिए करते हैं। जो लोग गौ रक्षा के नाम पर जो लोग दुकान खोल कर बैठे हैं, मुझे उन पर बड़ा गुस्सा आता है।
उन्होंने कहा कि गायें ज़्यादातर प्लास्टिक बैग के खाने से मरती हैं और इन गौरक्षकों को चाहिए लोगों से अनुरोध करें कि प्लास्टिक बैग सड़कों पर न डालें।