नई दिल्ली। बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को पत्र लिखा है। वह 2 मार्च को देश छोड़कर चले गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दिल्ली स्थित ब्रिटेन के उच्चायुक्त से माल्या की वापसी के लिए अनुरोध किया गया है। उच्चायुक्त से कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए शराब कारोबारी को भारत लाना बेहद जरूरी है। साथ ही माल्या के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने और उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट की जानकारी भी उच्चायुक्त को दी गई है।
विकास स्वरुप ने कहा भारत ब्रिटेन के साथ इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता जारी रखेगा। चीन के ‘आतंकवादी’ दोलकुंन इसा को वीज़ा न देने के विषय में प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने टूरिस्ट वीज़ा के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने बाद में बताया कि वह एक सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं।