लखनऊ। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़ दी। उन्होंने मायावती पर अंबेडकर के सपनों और विधानसभा में टिकट बेचने का आरोप लगाया है। मौर्य बहुजन समाज पार्टी से पडरौना सीट से विधायक हैं।
प्रेसवार्ता में इस्तीफे की घोषणा करते हुए मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है।
उन्होंने कहा कि मायावती सिर्फ दिखावे के लिए अम्बेडकर जयंती मनाती हैं। पार्टी में दलितों की कोई सुध नहीं ले रहीं। मायावती दलितों के सपनों में पलीता लगा रही है। उन्हें सिर्फ पैसे लेकर टिकट बेचने से मतलब है।
मौर्य ने कहा कि टिकट में सौदेबाजी की वजह से बीएसपी 2012 का चुनाव हारी और अब 2017 में भी चुनाव हारेंगी। उन्होंने मायावती पर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने का भी आरोप लगाया। मौर्य ने कहा कि पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी इसलिए इस्तीफा दिया।
सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को चिट्ठी लिखकर अपना खेद जताया था। वे रामअचल राजभर से नाराज थे।