अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक राष्ट्ररक्षा में बलिदान हुए महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरणा मिलती है, यह स्मारक एक पवित्र तीर्थस्थल है।
यह विचार 42 सदस्यीय दल के अखिल भारतीय सिन्धी समाज वरिष्ठ नागरिक प्रभारी मनू रावताणी व सुनील कुमार ने स्मारक अवलोकन पर कहे।
दल के स्मारक पहुंचने पर महाराजा दाहरसेन स्मारक विकास एवं समारोह समिति के कवंलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलस्यिाणी, महेश सावलाणी सहित कार्यकर्ताओं ने सभी को महाराजा दाहरसेन का जीवन परिचय फोल्डर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर हिंगलाज माता पूजा अर्चना ताराचन्द राजपुरोहित ने करवाई। दल ने जगद्गुरू श्रीचन्द्र, ईष्टदेव झूलेलाल, संत कंवरराम, शहीद हेमू कालाणी, राणा रतनसिंह की मूर्ति पर पूजन और श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
अखिल भारतीय सिन्धी समाज के वरिष्ठ नागरिक दल ने सिन्धु संग्रहालय में लगे सिन्धु घाटी सभ्यता, मुअन-जो-दडो व हडप्पा संस्कृति के चित्र व मशहूर कवियों के चित्रों को देखकर अभिभुत हो गए। राज्यस्तरीय भ्रमण में दल तीर्थराज पुष्कर के साथ अन्य तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करेगा।