![सेनहाइजर का नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च, कीमत 11,990 रुपए सेनहाइजर का नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च, कीमत 11,990 रुपए](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/new-headphone.jpg)
![Sennheiser launches new wireless headphone at Rs 11990](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/new-headphone.jpg)
नई दिल्ली। जर्मनी की ऑडियो ब्रैंड सेनहाइजर ने बुधवार को देश में नया वायरलेस हेडफोन ‘सीएक्स 7.00बीटी’ 11,990 रुपए में लांच किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया मॉडल हल्का, नेकबैंड डिजायन, बढ़िया बास युक्त आवाज और उन्नत वॉयरलेस प्रौद्योगिकी से लैस है।
न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
यह हेडफोन 10 घंटों की बैटरी लाइफ देता है तथा 1.5 घंटों में पूरी तरह से रिचार्ज हो जाता है। यह यूएसबी ऑडियो से भी साथ दिए गए केबल से जुड़ता है।
सेनहाइजर इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता खंड) कपिल गुलाटी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से वायरलेस हेडफोन्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये हेडफोन्स आराम और शैली का एकदम सही संयोजन है। ‘सीएक्स 7.00बीटी’ सेनहाइजर के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।