Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेंसेक्स ने 25506 का ऊपरी स्तर छुआ, निफ्टी 7800 के पार जाने में कामयाब - Sabguru News
Home Business सेंसेक्स ने 25506 का ऊपरी स्तर छुआ, निफ्टी 7800 के पार जाने में कामयाब

सेंसेक्स ने 25506 का ऊपरी स्तर छुआ, निफ्टी 7800 के पार जाने में कामयाब

0
सेंसेक्स ने 25506 का ऊपरी स्तर छुआ, निफ्टी 7800 के पार जाने में कामयाब
Sensex bounces 99 points, nifty above 7,800
Sensex bounces 99 points, nifty above 7,800
Sensex bounces 99 points, nifty above 7,800

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को दिन के ज्यादातर हिस्से में सुस्ती दिखाने के बाद करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ। कारोबार में सेंसेक्स ने 25506 का ऊपरी स्तर छूआ था, तो निफ्टी भी 7800 के पार जाने में कामयाब हुआ था। हालांकि, बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के आसपास टिक नहीं पाए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25302 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33.7 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 7749.7 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर 11025 के आसपास बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी टूटकर 10965 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 16500 के नीचे जाकर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। हालांकि आज एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढक़र बंद हुआ है।

फार्मा, रियल्टी, आईटी, बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है। मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, टोरेंट फार्मा, टोरेंट पावर, इलाहाबाद बैंक और श्रीराम सिटी सबसे ज्यादा 4.2-3 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में वैभव ग्लोबल, स्पाइसजेट, टेक्नो इलेक्ट्रिक, वीनस रेमेडीज और मन इंफ्रा सबसे ज्यादा 15.5-6.6 फीसदी तक लुढक़कर बंद हुए हैं।