मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन, बाजार में जोरदार बढ़त रही। सेंसेक्स 25600 के पार जाने में जहां कामयाब हुआ, वहीं निफ्टी 7850 को पार कर गया है। अच्छे आर्थिक आंकड़ों और बेहतर मॉनसून के अनुमान ने बाजार को बेहतरीन सहारा दिया है।
ऑटो, बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
बीएसई के कैपिटल गुड्स में 1.6 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी से ज्यादा बढक़र 16300 के स्तर पर पहुंच गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 490 अंक यानि करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 25635 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 143 अंक यानि 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 7852 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी बढक़र 10950 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 10965 के स्तर पर पहुंच गया है।