मुम्बई। सप्ताह के पहले दिन की शुरआत घरेलू बाजारों के लिए गिरावट के साथ हुई है। कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज घरेलू बाजार में कमजोरी हावी रही। सेंसेक्स 0.5 फीसदी और निफ्टी 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। आज की गिरावट में निफ्टी ने 8550 का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया, जबकि सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया था। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 27488.3 तक गोता लगाया, तो निफ्टी 8500 के बेहद करीब तक टूट गया था।
मिडकैप शेयरों और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर 13300 के नीचे बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 13100 के आसपास बंद हुआ है।
ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में आज थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 19070 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 19241.75 के ऊपरी तक पहुंचा था।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 144 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27530 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 63 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 8520.4 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, आइडिया सेल्यूलर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, बॉश, हीरो मोटो, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो 4.9-1.8 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एचयूएल, ओएनजीसी और एसबीआई 7-0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, एमआरएफ, हैवेल्स इंडिया और टाटा कम्युनिकेशंस सबसे ज्यादा 5.5-3.1 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में केलटन टेक, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, राय साहेब मिल्स, एनआईआईटी टेक और सीएट सबसे ज्यादा 13.6-6.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।