मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50.95 अंकों की गिरावट के साथ 31,904.40 पर और निफ्टी 26.30 अंकों की गिरावट के साथ 9,873.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.47 अंकों की तेजी के साथ 32,033.82 पर खुला और 50.95 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,904.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,057.12 के ऊपरी और 31,859.50 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (3.87 फीसदी), ओएनजीसी (1.75 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.92 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.67 फीसदी) और सिप्ला (0.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा स्टील (2.64 फीसदी), कोटक बैंक (1.44 फीसदी), एनटीपीसी (1.22 फीसदी), इंफोसिस (1.11 फीसदी) और सनफार्मा (1.05 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.60 अंकों की तेजी के साथ 9,920.20 पर खुला और 26.30 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 9,873.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,922.55 के ऊपरी और 9,863.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 79.56 अंकों की गिरावट के साथ 15,179.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 25.31 अंकों की तेजी के साथ 15,999.88 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से पांच में तेजी रही, जिनमें रियल्टी (0.47 फीसदी), वित्त (0.23 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.22 फीसदी), बैंकिंग (0.19फीसदी) और औद्योगिक (0.17 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.96 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.82 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,264 शेयरों में तेजी और 1,456 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।