मुंबई। शेयर बाजार में सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 200 अंकों तक रिकवर हुआ। हालांकि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 25057.93 तक लुढक़ गया और निफ्टी ने 7678.35 तक गोता लगाया था। अंत में सेंसेक्स 25230 के आसपास बंद हुआ है।
गौरतलब है कि सप्ताह के अंतिम कारोबार के दिन शुक्रवार को कमजोर कारोबार के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई तो निफ्टी ने भी 50 अंकों से ज्यादा की रिकवरी दिखाई है। सेंसेक्स 25057.93 तक लुढक़ गया था, तो निफ्टी कल के बंद स्तर के आसपास ही क्लोजिंग दी है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33.7 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 25228.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 7733.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
मिडकैप शेयरों में आज अच्छा जोश नजर आया, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढक़र 10965 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर 10900 के स्तर पर बंद हुआ है।
फार्मा, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी बढक़र 16300 के आसपास बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी बढक़र बंद हुआ है। मिडकैप शेयरों में इमामी, पेज इंडस्ट्रीज, बर्जर पेंट्स, बजाज होल्डिंग्स और श्रीराम ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 6.2-2.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, जिंदल स्टील, पीएंडजी, एल्स्टॉम टीएंडडी और डिवीज लैब सबसे ज्यादा 3.6-2.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।