नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.86 अंको की कमजोरी के साथ 28,022.02 के स्तर पर और निफ्टी 1.80 अंको की तेजी के साथ 8,670.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी मेटल (0.06 फीसदी), फार्मा (0.57 फीसदी) और रियल्टी (0.19 फीसदी) में देखने को मिल रही है। दूसरी ओर गिरावट निफ्टी बैंक (0.27 फीसदी), ऑटो (0.41 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.28 फीसदी), एफएमसीजी (0.42 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.25 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.21 फीसदी) में हुई है। वहीं, मिडकैप (0.09 फीसदी) की गिरावट और स्मॉलकैप (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।
निफ्टी में शुमार शेयर्स में 29 शेयर हरे निशान में और 22 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो भेल (4.92 फीसदी), विप्रो (1.67 फीसदी), बीपीसीएल (1.58 फीसदी), सनफार्मा (1.41 फीसदी) और लूपिन (1.17 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टाटामोटर्स डीवीआर (1.03 फीसदी), आईटीसी (0.87 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.85 फीसदी), हिंदयूनिलिवर (0.82 फीसदी) और टाटामोटर्स (0.71 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
रुपया हुआ मजबूत
बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ 66.68 पर खुला है। जबकि, मंगलावर के सत्र में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 66.72 के स्तर पर बंद हुआ था।