मुंबई। सेंसेक्स ने शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 251 अंकों की बढ़त के साथ 23,000 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया वहीं एनएसई निफ्टी भी 7,029 के स्तर से उपर चल रहा था।
शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार सेंसेक्स ने 23,000 का महत्वपूर्ण स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और 251.91 अंक या 1.09 प्रतिशत चढक़र 23,227.91 पर पहुंच गया।
सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 813 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। इधर एनएसई निफ्टी भी 7,000 के स्तर से उपर चल रहा था और शुरआती कारोबार के दौरान 82.30 अंक या 1.18 प्रतिशत चढक़र 7,029 पर पहुंच गया।
ऐसा आर्थिक समीक्षा से पहले कोषों और खुदरा निवेशकों की ओर से लिवाली बढऩे के मद्देनजर हुआ। वायदा खंड की मार्च श्रृंखला की शुरुआत से भी वैश्विक रख में मजबूती आई।
शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 179 अंक चढक़र 23,154 पर और निफ्टी 59 अंक चढक़र 7029 पर बंद हुआ।