Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 52 अंक ऊपर - Sabguru News
Home Business देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 52 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 52 अंक ऊपर

0
देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 52 अंक ऊपर
Sensex gains 52 points, Nifty advances in closing trade as inflation cools off
Sensex gains 52 points, Nifty advances in closing trade as inflation cools off

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.42 अंकों की तेजी के साथ 31,155.91 पर और निफ्टी 11.25 अंकों की तेजी के साथ 9,618.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.2 अंकों की तेजी के साथ 31,147.69 पर खुला और 52.42 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 31,155.91 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,190.36 के ऊपरी और 31,054.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (3.30 फीसदी), डॉ रेड्डी (1.41 फीसदी), एलटी (1.40 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.38 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सिप्ला (1.96 फीसदी), आईटीसी (1.62 फीसदी), विप्रो (1.27 फीसदी), टाटा स्टील (1.13 फीसदी)और एचडीएफसी (1.05 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.21 अंक की मामूली तेजी के साथ 14,799.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 70.75 अंकों की तेजी के साथ 15,588.68 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.65 अंकों की तेजी के साथ 9,621.55 पर खुला और 11.25 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 9,618.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,627.40 के ऊपरी और 9,580.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही। ऊर्जा (1.53 फीसदी), रियल्टी (1.50 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.88 फीसदी), तेल एवं गैस (0.68 फीसदी) और औद्योगिक (0.43 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.73 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.68 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.25 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.18 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.07 फीसदी) रहे।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,212 शेयरों में तेजी और 1,461 में गिरावट रही, जबकि 161 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।